Pakistani PM Nawaz Sharif was disqualified from his post by the country's Supreme court after he was found guilty in the Panama paper case. Sharif has stepped down from his post and rumors are that Sharif's younger Shehbaz Sharif could take up the top job.
पनामा पेपर लीक मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दोषी करार दिए गए. पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें प्रधानमंत्री पद से भी हटा दिया. वहां की सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की बैंक ने यह फैसला सुनाया. वही ये ख़बरें आ रही है की अब पकिस्तान के अलगे प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ बनेंगे, पूरी खबर जानने के लिए देखें ये विडियो |